Header Ads

ad
Breaking News
recent

:: UPTU will organise OPEN CAMPUS PLACEMENT in March-April 2015 ::

UPTU will organise open campus placement for unemployed student of the university. UPTU have talked with 10 high profile companies for drive. This campus drive will be organised in month of March and April 2015.

UPTU ask the list of student from every college who still searching for jobs, UPTU will send them invitation to participate in this drive.

According to the leading newspaper ::

यूपीटीयू के छात्र हैं तो इस तरह से मिलेगी आपको नौकरी

बेरोजगार छात्रों को रोजगार दिलाने के लिए उत्तर प्रदेश प्राविधिक विश्वविद्यालय (यूपीटीयू) ‘ओपन कैंपस प्लेसमेंट’ आयोजित करने जा रहा है।

इसमें यूपीटीयू से संबद्ध कॉलेजों के छात्र सामूहिक तौर पर रोजगार प्राप्त कर सकेंगे। लखनऊ, नोएडा समेत प्रमुख स्थानों पर कैंप आयोजित होंगे। करीब दस बहुराष्ट्रीय कंपनियों से बातचीत की गई है जो छात्रों को रोजगार देंगी।

ऐसा पहली बार हो रहा है जब कोई राजकीय यूनिवर्सिटी अपने स्तर पर छात्रों को रोजगार दिलाने के लिए कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है। योजना के मुताबिक ओपन कैंपस प्लेसमेंट कार्यक्रम में यूपीटीयू से संबद्ध प्रदेश भर के छात्र भाग लेंगे।

बहुराष्ट्रीय कंपनियां मौके पर ही छात्रों को रोजगार देंगी। लखनऊ, नोएडा समेत प्रदेश के प्रमुख स्थानों पर मार्च-अप्रैल में यह आयोजित होंगे। इसकी रूपरेखा तैयार कर ली गई है।

वहीं, दूसरी तरफ निजी एवं राजकीय कॉलेजों से उन छात्रों का ब्योरा मांगा गया है, जिनको अभी तक रोजगार नहीं मिला है। कॉलेजों को जारी सर्कुलर में प्रत्येक छात्र को रोजगार दिलाने की प्रतिबद्धता यूनिवर्सिटी ने जताई है।

तैयार की गई रूपरेखा के मुताबिक यूपीटीयू से संबद्ध प्रदेश भर के बेरोजगार छात्रों को इसमें भाग लेने के लिए बुलाया जाएगा। ताकि बहुराष्ट्रीय कंपनियों में नौकरी मिल सके।

यूपीटीयू प्लेसमेंट सेल के प्रभारी अनिल सिंह ने बताया कि बेरोजगार छात्रों को रोजगार दिलाने के लिए जल्द ओपन कैंपस प्लेसमेंट के कार्यक्रम आयोजित होंगे। संबद्ध कॉलेजों से छात्रों का ब्योरा मांगा गया है।



Powered by Blogger.