Header Ads

ad
Breaking News
recent

:: AKTU / UPTU takes step in student lovekesh suicide matter ::

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बीएनसीईटी कॉलेज के बीटेक फाइनल ईयर के छात्र लवकेश मिश्रा की खुदकुशी के बाद एकेटीयू ने सेशनल के अंकों को लेकर उगाही पर शिकंजा कस दिया है।

विवि के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने साफ किया कि अगर संबद्ध कॉलेज स्टूडेंट के सेशनल के अंक तय समय में नहीं भेजते हैं तो विवि खुद उनको अंक देगा।

अंक थ्योरी के अनुपात में दिए जाएंगे। जिन स्टूडेंट्स के अंक नहीं आएंगे, उस छात्र और कॉलेजों से स्पष्टीकरण लिया जाएगा। कॉलेज के दोषी पाए जाने पर संबद्धता समाप्त कर दी जाएगी। इसकी प्रक्रिया बैठक में तय की जाएगी।

बता दें कि बीकेटी स्थित बीएनसीईटी में एचओडी दीपक असरानी की उगाही और प्रताड़ना के चलते बीटेक छात्र लवकेश मिश्रा की खुदकुशी कर ली थी।

बीएनसीईटी में बीटेक के एचओडी ने दीपक असरानी ने दूसरे सेमेस्टर से ही उसे तंग करना शुरू कर दिया। कॉलेज जाने के बावजूद रजिस्टर में उसकी अनुपस्थिति दर्ज करता रहा।

फिर कई बार पैसे भी मांगे। आखिर में उसे पेपर देने से रोक दिया गया तो बुधवार को उसने कमरे में पंखे से लटककर जान दे दी।
#amarujala

Powered by Blogger.