:: AKTU Special Carry Over Examination 2016 News ::
This post has been copied from other source aktunews.com. According to it, Dr. APJ Abdul Kalam Technical University Vice Chancellor is ready to help students but firstly they have to fill the form in college and after that university will announce carry over schedule. This is a last attempt students so don’t wait for outcome keep studying because if AKTU will be ready for scop 2016 then as per Sanjeev Sharma Ji, only 7 days will be left after 09 September to AKTU special carry over exam.
Text By Sanjeev Sharma (ABVP)
AKTU के VC श्रीमान विनय पाठक जी से कल हुई मेरी बातचीत का कुछ अंश :
विषय :
● SCOP,
● CBCS,
● RESULT PROBLEM,
● 40 MARKS GRACE RULE,
● STUDENT HELP CENTRE AT AKTU NOIDA
पाठक जी से हुई बातचीत में ये साफ़ है, कि यूनिवर्सिटी SCOP करवाने के पक्ष में है, लेकिन वो बस इतना कन्फर्म करना चाहते हैं, कि कितने छात्र SCOP देना चाहते हैं, उनके संज्ञान में है कि बहुत से छात्र री-एडमिशन ले चुके हैं ।
यूनिवर्सिटी में कुल 4 लाख छात्र पढ़ते हैं, और पाठक जी ने बताया कि संजीव जी अगर 2-3% फेल छात्र भी अगर कैरी ओवर चाहते हैं, तो हम 7 दिन के अन्दर कैरी ओवर शुरू करवा देंगे । अन्यथा सिर्फ अगर 1% से भी कम फेल छात्र चाहते हैं, तो कैसे सम्भव है ।
फिर उन्होंने कहा कि हमने इसीलिए 9 सितंबर तक सभी फेल छात्रों के लिए 1 फॉर्म निकाला है । जो ऑनलाइन एवम् कॉलेज के माध्यम से दोनों तरीके से भरा जा सकता है, लेकिन हार्ड कॉपी कॉलेज ही भेजेगा । उन्होंने हमसे ये भी कहा कि चाहो तो आप उन फेल छात्रों का डाटा कलेक्ट करके हमें दे सकते हो जो कैरी ओवर चाहते हैं । 2-3% भी हुए तो हम 7 दिन के अन्दर पेपर करवाने को तैयार हैं । मेरा छात्रों से निवेदन है, कि प्रयास करें कि ज्यादा से ज्यादा छात्र इस फॉर्म को भरके भेजें इसके लिए सभी अपने-अपने कॉलेज के स्तर पर प्रयास करें ।
उसके बाद उनसे CBCS, 40 Marks, INC Result, Data Base Not Found, ## Problem in Result एवम् AKTU नोएडा को छात्र सहायता केन्द्र बनाने जैसे सभी मुद्दों पर चर्चा हुई :
इस पर उन्होंने कहा कि ABVP की सभी माँगें मान ली गयी हैं|
* CBCS इसी वर्ष लागू हो ही गया है ।
* 40 Marks वाला नियम भी इसी वर्ष से लागू हो गया है । दिन-रात छात्रों के रिजल्ट अपडेट किए जा रहे हैं ।
* INC, Database एवम् ## समस्या वाली समस्या के लिए हम कॉलेज से भी circular के माध्यम से details माँग चुके हैं, और विश्वविद्यालय स्तर पर भी प्रयास किया जा रहा है ।
* ABVP की माँग के अनुरूप AKTU NOIDA को छात्र सहायता केन्द्र के रूप में जल्दी ही शुरू कर दिया जाएगा । स्टॉफ की नियुक्ति की जा रही है ।
AKTU के बहुत से छात्र अभी भी हमें फ़ोन मेसेज कर रहे हैं, उसका कारण ये है, कि उनको कई राजनैतिक दल भड़काने का प्रयास कर रहे हैं, जैसे कि ABVP से कुछ नहीं होगा, संजीव जी कुछ नहीं कर रहे वगैरह-वगैरह, उन छात्रों को मैं समझाना चाहता हूँ, कि ABVP एकमात्र ऐसा छात्र संगठन है, जो कि निस्वार्थ भाव से छात्रहित में पूरे वर्ष भर काम करता है । जबकि NSUI एवम् उत्तर प्रदेश तक सीमित समाजवादी छात्र सभा के लोग सिर्फ राजनीति करते हैं, और सिर्फ या तो चुनाव लड़ने के समय दिखाई देते हैं, या कहीं ABVP का विरोध करते हुए बस इससे ज्यादा ये लोग कुछ जानते नहीं हैं ।
अंत में बातचीत में मैंने पाठक जी को बताया कि सर ज्यादातर कॉलेज में जो रजिस्ट्रार हैं, वो छात्रों की सुनने को तैयार ही नहीं हैं और ना यूनिवर्सिटी से सम्बंधित कोई जानकारी छात्रों को देते हैं, उदहारण के लिए मैंने गाजियाबाद में NH-58 पर स्तिथ कई कॉलेजों के नाम भी बताए, इस पर पाठक जी का कहना था कि आप पीड़ित छात्र की बात मुझसे करवाओ और मैं तुरन्त ही उस कॉलेज को नोटिस भिजवा दूँगा और रजिस्ट्रार को कॉलेज निकाल देगा, जब 4-6 ऐसे case हो जायेंगे तो कॉलेज प्रशासन खुद इस बात को लेकर सतर्क हो जायेंगे अन्यथा उनके खिलाफ कार्यवाही भी की जाएगी ।
अतः छात्रों से मेरा अनुरोध है, कि इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा छात्रों के साथ शेयर करें । ताकि ये सूचना सभी को मिल सके जिससे छात्र जागरूक हों कि ABVP हमेशा छात्रहित के लिए तत्पर है एवम् कोई भी प्राइवेट कॉलेज अपनी मनमानी ना कर पाये । छात्र अपना कोई भी प्रश्न नीचे कमेंट में या दिए गए नम्बर के Whatsapp पर पूछ सकते हैं ।
#संजीव_शर्मा, #ABVP
Whatsapp No. : 08802729505 .
Sir carry over k result ane ki kab rak umeed h ? Hamara future dav p lga h .. joining atki pdi h 3 mnth se ghr p h...
ReplyDeletesir scop karane k liye form college mein available nahi hai in BIT MEERUT(250103)..
ReplyDeleteplese provide the form scop karane k liye