Header Ads

ad
Breaking News
recent

:: AKTU : Software to solve student's problems ::

Dr. APJ Abdul Kalam Technical University has taken a step towards problem solving session of students. AKTU had decided to launch a software/app to solve the problem or queries of candidates studying in university or its affiliated colleges. Large number of students will get the benefit from this software as it could resolve the problems of result and examination related issues. The software would be launched in last week of this month (October 2016).

#patrika: स्टूडेंट्स की एग्जाम व रिजल्ट से जुड़ी समस्याएं सुलझाने के लिए डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (एकेटीयू) ने उपाय ढूंढ़ लिया है। यूनिवर्सिटी के एग्जाम कंट्रोल डिपार्टमेंट ने एक सॉफ्टवेयर बनाया है जिससे अब रिजल्ट और परीक्षा से जुड़ी सभी शिकायतों का तुरंत समाधान मिल सकेगा। इसके तहत स्टूडेंट द्वारा रिजल्ट अपडेशन और परीक्षा से जुड़ी शिकायत करने पर सॉफ्टवेयर के माध्यम से उसका पिछला रेकॉर्ड देखा जाएगा। सही पाए जाने पर तुरंत शिकायत का निस्तारण किया जाएगा।


इस माह के आखिरी सप्ताह से इस सॉफ्टवेयर पर काम शुरू कर दिया जाएगा। वर्तमान प्रक्रिया में शिकायत संबंधित बाबुओं को दी जाती है, जिसके निस्तारण में समय लगता है। एकेटीयू के परीक्षा नियंत्रक प्रो. जेपी पांडेय ने बताया कि इस सॉफ्टवेयर से स्टूडेंट्स के पिछले सभी वर्षों के रिजल्ट का रेकॉर्ड अपलोड होंगे। अब तक पिछले पांच वर्षों के स्टूडेंट्स का रेकॉर्ड अपलोड कर दिया है, जबकि पिछला रेकॉर्ड अपलोड किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि इस सॉफ्टवेयर में एनरॉलमेंट नम्बर डालते ही स्टूडेंट का पूरा रेकॉर्ड मिल जाएगा। वर्तमान में सॉफ्टवेयर की टेस्टिंग चल रही है। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि यह व्यवस्था भी की जा रही है कि तत्काल स्टूडेंट को अपडेट रिजल्ट की नई मार्कशीट प्रिंट दे दी जाए, जिससे स्टूडेंट को यूनिवर्सिटी के दोबारा चक्कर न काटने पड़े। यह सॉफ्टवेयर परीक्षा नियंत्रक के सिस्टम के अलावा अडिशनल नियंत्रक और सहायक नियंत्रक के सिस्टम पर भी होगी।


शिकायतों के निस्तारण के लिए लगेगा कैंप

शिकायतों के निस्तारण के लिए एकेटीयू कैंप लगाने की भी योजना बना रहा है। इसमें परीक्षा नियंत्रक समेत एडिशनल और सहायक नियंत्रक मिलकर सभी कॉलेजों के स्टूडेंट्स की शिकायतों का निस्तारण करेंगे। इससे कुछ ही दिनों में ज्यादा से ज्यादा स्टूडेंट्स का रिजल्ट अपडेट कर लाभ पहुंचाया जा सकेगा।


शुरू हुई पीएचडी की आरडीसी

एकेटीयू के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में विवि के लखनऊ स्थित परिसर में पीएचडी पाठ्यक्रम की रिसर्च डिग्री कमेटी (आरडीसी) की ने अपना कार्य शुरू कर दिया है। यह कार्य दस नवंबर तक चलेगा। इस दौरान पीएचडी की विभिन्न फील्डों के शोधार्थी उपस्थित होकर अपनी शोध प्रगति रिपोर्ट कमेटी के समक्ष प्रस्तुत करेंगे। आरडीसी से सम्बन्धित सभी जानकारियां जैसे दिन एवं समय सारणी विवि की वेबसाइट www.aktu.ac.in पर उपलब्ध है|


2 comments:

  1. Respected sir,i'm shiva singh from mumbai.i have a passout student from DITS ALLAHABAD.my roll no is-1247040099 and my branch is mechanical.previous days when university conducted even sem carry over exam then i had given two subject one from second year of fourth sem EME-402MANUFACTURING SCIENCE and another is EEE-409 electrical machine and autometic controll system.but when result has declaired then my resuly is not show in announced result.i hope when you have read my message.you will try to solve my problem as well as soon possible.thank you.

    ReplyDelete
  2. Sir ek bahut zaruri baat puchna tha Ki is saal jo currently 2nd year mein hain aur 3rd year mein jane k liye year back nai lagegi..

    ReplyDelete

Powered by Blogger.