Header Ads

ad
Breaking News
recent

:: Special Carry Over Exam Odd Even Semester FOR AKTU Final Year Passout Student Held in December 2017 ::


Good News from Dr. APJ AKTU , Jankipuram, Lucknow | University final year passout students talk to examination controller JP Pandey about special carry over exam, in response he say "SCOP Exam for Even Odd Semester will held in December 2017 only for AKTU Final Year Pass Out Students 2016-17, he also include that in degree passout year mention will be 2016-17 only and 15 marks as grace also give to students"


कैरी ओवर परीक्षा की मांग पर एकेटीयू में प्रदर्शन
एनबीटी, जानकीपुरम: एकेटीयू के छात्रों ने कैरी ओवर परीक्षा की मांग को लेकर गुरुवार को यूनिवर्सिटी के सामने प्रदर्शन किया। छात्र अपने खराब रिजल्ट को ठीक करने की भी मांग कर रहे थे। प्रदर्शन के दौरान छात्रों (बीटेक पास आउट छात्र) ने जमकर नारेबाजी की। इस दौरान वे वीसी विनय पाठक के खिलाफ भी नारेबाजी की। छात्र रिजल्ट में हुई गड़बड़ी सुधारने और पूरा रिजल्ट जारी करने की मांग कर रहे थे। एकेटीयू एग्जामिनेशन कंट्रोलर जेपी पांडेय ने छात्रों से बात कर आश्वाशन दिया कि दिसंबर में ऑड-इवन सेमेस्टर के अंतर्गत स्पेशल कैरी ओवर परीक्षा करवाई जाएगी। जेपी पांडेय ने छात्रों की डिग्री की अवधी नही बढ़ाए जाने, 15 मार्क्स जो ग्रेस के है वो भी जोड़ने की बात कही। इस आश्वासन पर छात्रों ने विरोध प्रदर्शन खत्म किया।

No comments:

Powered by Blogger.